सिकंदरा, कानपुर देहात। वन महोत्सव के अंतर्गत वन विभाग के द्वारा तहसील सिकंदरा में उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने परिसर में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव मनाया। वही अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा से सम्मानित मोहम्मद मारूफ एवं अधिवक्ताओं के द्वारा भी वृक्ष लगाने का कार्य किया गया। जनपद के तहसील सिकंदरा में वन विभाग के द्वारा वन महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भोगनीपुर रेंज राजपुर के वन प्रभारी मनीष राठौर के द्वारा तहसील परिसर में किया गया इसमें उपजिलाधिकारी सुरभी शर्मा तहसीलदार पूर्णिमा सिंह, नायब तहसीलदार सुधीर यादव ने पीपल, बरगद, पाकर, गूलर, कदम आदि वृक्ष लगाए वहीं तहसीलदार के द्वारा अधिवक्ताओं के माध्यम से भी वृक्षारोपण कराया गया। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण से सम्मानित मोहम्मद मारूफ ने सभी वृक्षों के सुरक्षा करने एवं पानी देने की जिम्मेदारी ली वहीं उप जिलाधिकारी ने सभी अधिवक्ताओं से पेड़ों की सुरक्षा से लेकर अपने गांव में वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर अनूप तिवारी, अनुज कुमार, राम खिलावन, चंद्र शेखर, विशाल, प्रमोद कुमार, सुरेश बाबू कटियार एडवोकेट एवं अधिवक्तागण मौजूद रहे।