भोगनीपुर, कानपुर देहात। जिले में गुरुवार शाम को बिजली की गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई। इस दौरान बिजली गिरने से सटटी थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में एक बालक की मौत हो गई। वही दो बच्चे झुलस गए उधर मेरा बरौर के नेरा कृपालपुर में एक युवक झुलस गया। दोनों बच्चों को निजी अस्पताल और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किसान शाहजहांपुर निवासी अरविंद बाबू मुगल रोड के किनारे एक ढाबे के पास नजदीक झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गुजर बसर करता था। गुरुवार को तेज बारिश होने से देव 8 वर्ष शिवा 10 वर्ष राखी 12 वर्ष झोपड़ी में खेल रहे थे। तभी अचानक बिजली की गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी बीच बिजली गिरने से देव बाबू की मौत हो गई। वही राखी और शिवा झुलस गई। दोनों को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर सटटी थाना प्रभारी शिव शंकर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही मा माया देवी बेटी पूजा भाई संजीत का रो-रो कर बुरा हाल था। भोगनीपुर एसडीएम महेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है। लेखपाल को मौके पर भेजकर दैवी आपदा के अन्तर्गत मुआवजा दिलाया जाएगा। उधर बरौर कनेरा कृपालपुर गांव में गुरुवार की देर शाम बिजली गिरने से गांव का कासिम अली झुलस गया जिसे राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। वही शाम 7 बजे से तेज बारिश होने के कारण दिन भर उमस से परेशान रहे लोगों को राहत मिली बारिश से डेरापुर रनिया सिकंदरा अकबरपुर रूरा पुखरायां मूसानगर अमरौधा सहित अन्य जगह पर जलभराव बना रहा लोगों को पैदल निकलने में समस्याओं का सामना करना पड़ा।