कानपुर देहात । विकास राजपुर में जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन व भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर द्वारा एचएलएल कानपुर से सीएसआर अन्तर्गत दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त कैम्प में 150 दिव्यांगजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण हेतु 105 दिव्यांगजन चिन्हित तथा दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये गये।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राकेश कटियार, उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नेहा सिंह, विजय शंकर शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी राजपुर, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम से गणेश शुक्ला अपने समस्त स्टाफ के दिव्यांग बोर्ड से डा० ए० के० बाजपेयी, डॉ० रामकुमार चौबे, डॉ० जयवर्धन वरिष्ठ सहायक संदीप पाण्डेय व सहायक विकास अधिकारी (स०क०) प्रिया कटियार उपस्थित रहे।