Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया साफ- सफाई का अभियान

विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया साफ- सफाई का अभियान

कानपुर देहात । शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई, पंपलेट वितरण एवं चस्पा करने आदि का कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत आज शनिवार को विकासखंड मैथा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम संग्रामपुर, भुजपुरा, नहरीबरी, कीरथपुर आदि में स्वास्थ्य विभाग आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा स्कूली बच्चों, शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पोस्टर, बैनर के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरूक किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत रनियां के वार्ड नंबर 8 में एंटी लार्वा का छिड़काव तथा साफ सफाई का अभियान कर्मचारियों द्वारा किया गया एवं लोगों को संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु पंपलेट पोस्टर आदि के माध्यम से जागरूक किया गया।