किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शाही द्वारा प्रभारी निरीक्षक कक्ष व सीसीटीएनएस कक्ष का जीवोद्वार व सौंदर्यीकरण करवाया गया है । जिसका उद्घाटन करने के लिए पुलिस अधीक्षक रविवार की देर शाम किशनपुर थाने पहुंचे । उद्घाटन पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने चौकीदार से फीता काट कर उद्घाटन करवाया इसके बाद चौकीदार खुशी से गदगद हो गया ।
रविवार देर शाम उद्घाटन के लिए पुलिस अधीक्षक के थाने पहुंचते ही पुलिस कर्मियों ने सलामी दी इसके आगे का कार्यक्रम शुरू हुआ । इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण किया । इसके तत्पश्चात उद्घाटन का समय आया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन के लिए थाने पर तैनात सबसे उम्र दराज चौकीदार चंद्रपाल पासवान निवासी चंदापुर को बुलाया । पुलिस अधीक्षक के आवाज लगाते ही चौकीदार भवचक्का रह गया । जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकीदार के हाथों फीता काटकर उद्घाटन करवाया । ज्ञात हो कि चौकीदार चंद्रपाल पासवान करीब 40 साल से किशनपुर थाने में फीता काटने के बाद चौकीदार तेरी आंखों में आंसू आ गए ।चौकीदार ने कहा कि पिछले 40 सालों की सेवा में पहली बार पुलिस अधीक्षक से सम्मान पाकर मैं अति प्रसन्न हूं । वहीं सीसीटीएनएस कक्ष निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शाही की भी जमकर सराहना की ।
वही निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी खागा, थाना अध्यक्ष किशनपुर, समेत थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मी व पत्रकार बंधु मौजूद रहें ।