बागपत। गाजियाबाद जिले में बागपत के समाजसेवियों और डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क कावड़िया प्राथमिक चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया है।
यह शिविर 9 जुलाई से 12 जुलाई तक लगाया जाएगा। गाजियाबाद जिले के सोन्दा गांव की नहर स्थित पुल पर बुधवार को बागपत जिले गोयल फैमली द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आरंभ किया गया। सुनील कुमार गोयल,अजय कुमार गोयल, अनिल कुमार गोयल, आशीष कुमार गोयल व समाजसेवी विपिन माहेश्वरी द्वारा निशुल्क कावड़िया प्राथमिक चिकित्सा सेवा कैंप में सेवा दी जा रही है। इस शिविर में कुशल डॉक्टर की टीम द्वारा कांवड़ियों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। समाजसेवी विपिन माहेश्वरी ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में डॉ आर पी सैनी, डॉ राजीव त्यागी, डॉ सीपी सिंह, डॉक्टर एसपी सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ शरद कुमार गोविंद और डॉक्टर सुखपाल द्वारा चिकित्सा सेवाएं दी जा रही है। चिकित्सा शिविर शिफ्टों में चलाया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम 24 घन्टे काम कर रही है। चार दिवसीय इस कैंप में गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सौन्दा गांव के ग्रामीणों द्वारा भी कैंप पहुंचकर शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा में योगदान किया जा रहा है।