कानपुर देहात। शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत दिनांक 10 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई, पंपलेट वितरण एवं चस्पा करने आदि का कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत सोमवार को नगर पंचायत रनिया के वार्ड नंबर 10 में कर्मचारियों द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव नालियों में कराया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत सिकंदरा एवं नगर पंचायत रूरा क्षेत्र के अंतर्गत में भी नालियों की साफ-सफाई का अभियान चलाया गया तथा नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डेरापुर में एएनएम, आशा आंगनवाडी कार्यकत्री तथा अन्य विभागों के द्वारा द्वारा बैठक कर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया। बताया गया कि जलभराव अपने घर के आस-पास ना होने दें तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, कहीं गंदगी आदि ना रहे।
Home » मुख्य समाचार » संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया साफ-सफाई का अभियान, लोगों को किया गया जागरूक