फिरोजाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को सीएमओ डॉ रामबदन राम ने विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का द्वितीय चरण का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह पखवाड़े 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें लक्षित दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित कर सेवाएं दी जा रही हैं।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ राम ने कहा कि विश्व जनसंख्या पखवाड़ा दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहला चरण 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा तथा दूसरा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सेवा प्रदायगी पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का मुख्य उद्देश परिवार को सीमित रखने के लिए जन जागरूकता लाना एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गति प्रदान करना है। नोडल अधिकारी डॉ फारूक अहमद ने बताया कि लक्ष्य दंपतियों को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ चॉइस पर काउंसलिंग की जा रही है। जिला फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर अरविंद चौधरी ने बताया कि जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर गर्भनिरोधक साधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए गए हैं साथ ही परिवार नियोजन के लिए इच्छुक दंपतियों को स्थाई साधन नसबंदी के अलावा आईयूसीडी व अंतरा इंजेक्शन की सेवाएं दी जा रही है।