कानपुर देहात। सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती अगर लगन के साथ लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित मिलती है। उक्त बात मंगलपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आर्य भट्ट विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रतिभा अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा संसाधन की मोहताज नहीं होती है। कम संसाधनों के द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कानपुर देहात का नाम ही मात्र देहात है यहां के कुशाग्र पाण्डेय ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में अपना नाम द्वितीय स्थान पर अंकित कराकर जिले का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि कम नंबर मिलने पर परेशान नहीं होना चाहिए, बल्कि जो कमी रह गई है उस पर विचार कर कड़ी मेहनत कर अपना लक्ष्य हासिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन बच्चो को अच्छे नंबर मिले है, उन्हे कभी घमंड नहीं करना चाहिए और अधिक मेहनत कर इससे और अच्छे नंबर प्राप्त करने पर विचार करना होगा। अन्त में जिलाधिकारी ने इन पक्तियों – ‘‘असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करों, कुछ किये बिना ही जय-जय कार नही होती, मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती‘‘,। वहीं कार्यक्रम में विधायक पूनम संखवार बच्चे को सही राह दिखाने के लिए सही गुरु और माता पिता द्वारा दिए गए अच्छे संस्कार होने चाहिए। घर में अच्छा वातावरण बनाए रखे ताकि हमारे बच्चे समाज मे बुजुर्गाे का सम्मान कर सके।
समारोह में हाई स्कूल में प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले कुशाग्र पाण्डेय को जिलाधिकारी व विधायक ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
समारोह में शिवम, रितिक, अनुष्का, अंश, दिव्यांश, अनुराग, मनस्वी, तनिष्का, अक्षत, तनु, अनामिका, मौजवी, विकास, आदित्य, मो0 रज़ा, उदय, भावना, चांदनी रागिनी, शिखा, सीनेट, अंजली, संगम, अनामिका, वंशिका, दीपक, अनुराग, अनिरुद्ध सहित अन्य छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी डेरापुर शालिनी उत्तम, जिला विद्यालय निरीक्षक अचल कुमार मिश्रा, विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य व शिक्षणगण सहित अभिभावक एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।