कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में बुधवार से शनिवार के बीच एक बैठक आयोजित होगी जिसमें अभिभावकों को शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सभी परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ शिक्षक बैठक करेंगे। इसमें अभिभावकों को बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में भेजने, शिक्षा के तरीकों में हुए बदलाव आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रशिक्षण, डीबीटी के जरिए भेजी जा रही धनराशि आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी। बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि स्कूलों में होने वाली बैठकों का जिला और ब्लॉक स्तर की टीमें अनुश्रवण करेंगी, आख्या शासन को भेजी जाएगी।
Home » मुख्य समाचार » बच्चों के शैक्षिक स्तर में कैसे करें सुधार शिक्षक उनके अभिभावकों को देंगे जानकारी