Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » झाऊलाल गजोधर प्रसाद महाविध्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाऊलाल गजोधर प्रसाद महाविध्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रसूलाबाद, कानपुर देहात । कस्बे में स्थित झाऊलाल गजोधर प्रसाद महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कॉलेज की प्राचार्य डॉ शैलजा मिश्रा ने एमए अंतिम वर्ष के उत्तीर्ण 105 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना कारगर है। तकनीकी शिक्षा से जुड़कर बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन माध्यम से करते हैं। स्मार्टफोन व टेबलेट से पढ़ाई में काफी मदद मिलती है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध करते हुए कहा कि टेबलेट का सदुपयोग करें क्योंकि यह संसाधन यदि लाभ दायक हैं तो नुकसानदायक भी है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अतेंद्र मिश्रा,उप प्राचार्य आरती त्रिपाठी, श्यामा मिश्रा,विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार,अंशु मिश्रा सहित अन्य अध्यापक रहे। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना टेबलेट, स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत रसूलाबाद कस्बे में स्थित स्नेहलता गुप्ता मेमोरियल डिग्री कॉलेज सभागार में भी परास्नातक छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का उदघाटन व टेबलेट वितरण महाविद्यालय के प्रबंधक विनीत कुमार गुप्ता सराग के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रवेश कुमार यादव छुन्नू, अनुराधा, विमल यादव, आलोक वर्मा, सीके त्रिपाठी, अजीत गुप्ता, संतोष बाजपेई, अमित तिवारी उपस्थित रहे।