Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ढीला खोली के कारण जान जोखिम में डालकर निकलते हैं राहगीर और स्कूली छात्र-छात्राएं

ढीला खोली के कारण जान जोखिम में डालकर निकलते हैं राहगीर और स्कूली छात्र-छात्राएं

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर कस्बे के नवनिर्मित पुल से महावतपुर साहब को जाने वाले मार्ग में विभागीय और ठेकेदारी की ढीला खोरी का नतीजा यह है कि कई बार समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद भी आज तक मार्ग पूर्ण रूप से तैयार नहीं हो सका। जिसके कारण किशनपुर कस्बे स्थित सर्वाेदय इंटर कॉलेज आने वाली छात्र छात्राओं सहित बाजार के लिए आने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ता है। बीते दिनों उच्च अधिकारियों ने कुछ संज्ञान लिया तो ठेकेदार के द्वारा 3 से 4 डंपर मिट्टी डालकर काम को फिर बंद कर दिया गया। नतीजा यह हुआ कि अगर कोई ट्रैक्टर भूसा वगैरह याद करने के लिए तो 11000 की तार में उसकी गाड़ी छु जाएगी जिससे कि कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है।वही इस बारे में जब अधिशासी अभियंता अनिल कुमार शील से बात हुई थी।उन्होंने कहा कि अवर अभियंता को भेज अभी दुरुस्ती करण करा दिया जाएगा और बरसात खत्म होते ही मार्ग को जल्द से जल्द पूर्ण रूप से सही करा दिया जाएगा।