सरवनखेड़ा, कानपुर देहात। स्थानीय गजनेर थाना पुलिस के रहमोकरम से शासन के कडे निर्देशों के बावजूद गजनेर नबीपुर व गजनेर रायपुर मार्ग पर अवैध आटो स्टैंड संचालको द्वारा मार्ग पर कुछ इस तरह आडा-तिरछा आटो खडा कर मार्ग अवरुद्ध करने से बाज नही आ रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है। इसी तरह से सरवनखेड़ा मे गजनेर रायपुर मार्ग पर लगने वाली साप्ताहिक बाजार आज सोमवार को अवैध आटो स्टैंड व मार्ग से सटाकर दुकानदारों का अतिक्रमण परेशानी का शबब बन चुका है। पर इस ओर स्थानीय गजनेर पुलिस पर कोई असर नहीं है। भले ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटा कर यातायात सामान्य करने के निर्देश दिए हो पर आज भी गजनेर व सरवनखेड़ा की दशा बदल नहीं रही है। हालाकिं इस संबंध में गजनेर थाना प्रभारी संजेस कुमार ने बताया कि अभियान चला कर हटाया जाएगा। पर वह यह बयान कई बार कह चुके हैं पर जनता की परेशानी शायद उन्हे नही दिख रही है।