कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद सामग्री की खरीद हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेसिक शिक्षा निदेशालय द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत खेलकूद मद से उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी पर सख्ती शुरू हो गई है। संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों और वित्त एवं लेखाधिकारियों से अविलंब खेलकूद सामग्री मद की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी को चेतावनी वाला पत्र जारी किया गया है। बता दें कि जिले के 1925 परिषदीय विद्यालयों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में खेलकूद सामग्री खरीद हेतु प्रथम किस्त के रुप में प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को 3000 व उच्च प्राथमिक विद्यालय को 5000 रुपये आवंटित किए गए थे। द्वितीय किस्त में प्राथमिक विद्यालयों को 2000 व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 5000 रूपये और आवंटित किए जाने हैं लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराए जाने की वजह से द्वितीय किस्त निर्गत नहीं की जा सकी है। अब समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों से निर्धारित प्रारूप में खेलकूद मद में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि स्कूलों को द्वितीय किस्त की धनराशि उपलब्ध कराई जा सके। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Home » मुख्य समाचार » खेलकूद मद का उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध न कराने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारियों पर होगी कार्यवाही