कानपुर देहात। खंड शिक्षा अधिकारी संवर्ग की वर्षों से लंबित समस्याओं यथा पदोन्नति, वेतन विसंगति, एसीपी समेत कई अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश खंड शिक्षा अधिकारी संघ के द्वारा राजधानी में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। लखनऊ में 17 जुलाई को प्रस्तावित इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के बीईओ एकत्र होंगे। इस मसले को लेकर बुधवार को बीईओ संघ द्वारा एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता को सौंपा गया। जिला मुख्यालय पर जुटे जनपद के खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपनी समस्याएं गिनाईं।
खंड शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि हम लोगों की पदोन्नति, वेतन विसंगति, एसीपी जैसी कई दीर्घकालिक मांगें काफी समय से लंबित चली आ रही हैं। इससे उनके मनोबल और कार्यक्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर कई दफा शिक्षा निदेशालय को अवगत कराया गया लेकिन निदेशालय स्तर से भी कोई सकारात्मक प्रयास या पहल नहीं की गई। इसे देखते हुए 25 जून को लखनऊ में प्रदेश के खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई थी जिसमें सर्वसम्मति से सभी समस्याओं के निदान के लिए 17 जुलाई को लखनऊ में धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। खंड शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि राजधनी में होने वाला एक दिवसीय प्रदर्शन पूर्ण रूप से सांकेतिक होगा जिसमें प्रदेशभर के खंड शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव (नियुक्ति एवं कार्मिक) और अपर मुख्य सचिव (बेसिक) को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर बीईओ मनोज कुमार पटेल, देवेंद्र सिंह पटेल, संजय कुमार गुप्ता, अजब सिंह, चंद्रजीत सिंह, आनंद भूषण, प्रियंका बी. चौधरी, नरेंद्र कुमार, नसरीन फारुकी, ईश्वर कांत मिश्रा मौजूद रहे।