कानपुर देहात। जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत केे तहत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कामगारों को उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद में 10 अदद् मोटाराइटड दोना पत्तल मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण दोना पत्तल बनाने वाले कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों को किया जाना है। लाभार्थियों का चयन, निर्धारित चयन समिति के माध्यम से किया जाना है। इच्छुक लाभार्थी ऑन-लाइन पोर्टल/वेबसाइट पर जाकर ‘ऑन-लाइन टूलकिट्स पंजीकरण एवं आवंटन’ सेलेक्ट कर अपना आवेदन पंजीकरण करते हुए पंजीकृत आवेदन की प्रति किसी भी कार्यदिवस में दिनांक 25.07.2023 तक कार्यालय- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, चिटिकपुर, रनियाँ, कानपुर देहात में जमा करा सकते हैं।