कानपुर नगर। बिगत 1 अक्टूबर 2022 को तहसील नर्वल, अंतर्गत हुई सड़क दुर्घटना में 26 लोगों की दुःखद मृत्यु हुई थी। जिसके परिपेक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा दुर्घटना में मृतक के परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक- एक आवास दिए जाने की घोषणा की गयी थी। इस सम्बंध में ग्राम कोरथा में पूर्ण हो चुके मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 19 आवासों के कालोनी का विकास कार्याे का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवासों का जो शेष कार्य अवशेष है उस कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि कालोनी की जल निकासी के लिए पाइप लाइन डालें। खंड विकास अधिकारी भीतरगांव को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण आवासों में एक रुपया के आधार पर पेंट कराना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान अभियंता, दक्षिणांचल द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त आवासों के लिए विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं पूरे परिसर में प्रकाश व्यवस्था का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। कालोनी तक जाने वाले रास्ते में इंटरलॉकिंग तथा कालोनी के प्रांगण में पार्क एवं आवास तक पहुचने हेतु पाथवे का निर्माण कराया गया है। जल निगम द्वारा संपूर्ण आवासों में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल से जल योजना के तहत पाइपलाइन डालने का काम पूर्ण किया गया है। निर्माणाधीन आवासों के प्रांगण में बनाई जाने वाली नालियों को ढकते के लिए जाली लगाने के निर्देश सहायक अभियंता आर0ई0एस0 को दिए। निर्माणाधीन आवासों के सामने बनाए गए खेल मैदान में स्थित पेड़ों के चबूतरे बनाने एवं बैठने के लिए बेंच लगाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिए।
मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन 19 आवासों में उनके गोवंश को बांधने के लिए कैटल शेड की व्यवस्था भी की गई है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि संपूर्ण कालोनी में 2 कम्पोस्ट फिट का भी निर्माण कार्य कराया जाएगा जिसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, उप जिला अधिकारी नरवल, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी हाइडिल, खंड विकास अधिकारी भीतरगांव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग समेत अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।