सन्दलपुर, कानपुर देहात । भारत में गाँवों को गुणवत्तापूर्ण गाँवों में परिवर्तित करने के उद्देश से भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा लखनऊ के हिल्टन गार्डन इन में 14 जुलाई को सरपंच संवाद मे परिचर्चा के लिये कानपुर देहात की मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार विजेता ग्राम प्रधान निधि कटियार को चुनकर आमंत्रण भेजा गया है। सरपंच संवाद के माध्यम से वुनियादी ढांचा, स्वास्थ सेवा, शिक्षा, प्रौद्योगिकी एवं आर्थिक विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों मे लक्षित कार्याे को क्रियान्वित करके भारतीय गाँवो को गुणवत्तापूर्ण गाँवों मे बदलने का प्रयास करना साथ ही देशभर में सरपंचों का एक नेटवर्क स्थापित करके भारतीय गाँवों मे गुणवत्ता की एक मजबूत नींव रखनी है। सभी सरपंचों का नेटवर्क वनाने के लिये एक मोवाइल एप लाँच किया जायेगा। यह ऐप एक मूल्यवांन उपकरण के रुप मे कार्य करेगा जो सरपंचों के बीच प्रभावी संचार, ज्ञान के आदान प्रदान और सहयोग की सुविधा प्रदान करेगा। जिससे सरपंच देश भर के गाँवों के समग्र विकास में योगदान करने मे सक्षम होंगे।