फिरोजाबाद। जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद की एक बैठक दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई। बैठक में सात किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता को लेकर चर्चा की गई।
जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद द्वारा स्व. वीरेन्द्र सिंह यादव की स्मृति में सात किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 24 जुलाई को किया जा रहा है। दौड़ सुबह 6 बजे मटसेना चौराहा से शुरू होकर दतावली चौराहा पर समाप्त होगी। दौड़ ओपन पुरुष वर्ग में होगी। इसमें फिरोजाबाद जिला के साथ-साथ अन्य किसी भी जिले के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेगे। प्रतियोगिता में कोई एंट्री फीस नहीं है। प्रतियोगिता में 500 से 700 खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता एकलव्य क्रिकेट एकेडमी एवं फिटनेस सेंटर, शिकोहाबाद द्वारा प्रायोजित की जाएगी। क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, अति विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं विशिष्ठ अतिथि अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार होगे। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता 11000 रु व ट्रैक सूट, द्वितीय विजेता 5100 रू.रुपए व ट्रैक सूट, तृतीय विजेता 2100 रु. व ट्रैक सूट प्रदान किया जायेगा। साथ ही 7 खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार में ट्रैक सूट व दौड़ में आगे रहे अन्य 100 खिलाड़ियों को टी शर्ट प्रदान की जाएगी। सभी 110 खिलाड़ियों को जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद द्वारा जिला स्तरीय सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। बैठक में खेल अधिकारी राहुल चोपड़ा, ऑर्गनाइज सचिव विक्रम यादव, चीफ कोच अभिषेक यादव, सचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष कुमुद शर्मा, उपाध्यक्ष निर्दोष अग्रवाल, पूनम बघेल आदि मौजूद रहे।