Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूपी के हजारों शिक्षक नहीं भर पा रहे आईटीआर लेखा कार्यालयों तथा नामित सीए फर्म्स की लापरवाही शिक्षकों पर पड़ रही भारी

यूपी के हजारों शिक्षक नहीं भर पा रहे आईटीआर लेखा कार्यालयों तथा नामित सीए फर्म्स की लापरवाही शिक्षकों पर पड़ रही भारी

लखनऊ/कानपुर देहात। बेसिक शिक्षकों को मिले फार्म-16 एवं 26 एएस में मेल नहीं होने के कारण हजारों शिक्षक अपना आईटीआर फाइल नहीं कर पा रहे हैं। आईटीआर फाइल करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई होने के कारण शिक्षक संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जनपदों के बेसिक शिक्षा वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालयों तथा नामित सीए फर्म्स की लापरवाही भारी पड़ती नजर आ रही है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 203 के अनुसार विभागों को अपने कर्मचारियों को फॉर्म 16 देना जारी करना अनिवार्य है। अगर तय समय के अंदर फॉर्म 16 जारी नहीं करता है तो उस पर जुर्माना लग सकता है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272 के तहत 100 रुपये रोजाना पेनल्‍टी लगाई जा सकती है। शिक्षक संगठनों ने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर तीन से चार दिनों के भीतर सभी शिक्षकों के 26 एएस अपडेट नहीं किए गए तो वे प्रदेश व्यापी आन्दोलन शुरू कर देंगे। शिक्षक संगठनों का आरोप है कि अब तक डेढ़ लाख से अधिक शिक्षकों के साथ इस तरह की गड़बड़ी की शिकायतें मिल चुकी हैं। शिक्षकों के वेतन से आयकर काटा तो गया लेकिन उसे जमा नहीं किया गया। नतीजा 26 एएस में इसका कहीं उल्लेख नहीं मिल रहा है। इससे शिक्षक आईटीआर फाइल नहीं कर पा रहे हैं।