Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया गया साफ सफाई अभियान, किया गया जागरूक

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया गया साफ सफाई अभियान, किया गया जागरूक

कानपुर देहात। शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं दस्तक अभियान चलाए जा रहें हैं। कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 25 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई, पंपलेट वितरण एवं चस्पा करने आदि का कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत आज मंगलवार को ग्राम पंचायत अश्वी, पिंडार्थू में सफाई कर्मियों द्वारा नालियों की साफ-सफाई की गई तथा घास कटाई की गई। इसी प्रकार आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं आशा द्वारा मलासा विकास खंड क्षेत्र ग्राम सुकसौरा, हीरापुर आदि का भ्रमण कर ग्रामीणजनों को संचारी रोगों की जानकारी दी गई और पंपलेट आदि भी चस्पा किए गए। इसी तरह नगर पंचायत कंचौसी में एंटी लारवा का छिड़काव नालियों में किया गया। विकासखंड झींझक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परजनी एवं विकास खंड संदलपुर के गांव हरपुरा में किसानों को चूहा एवं छछूंदर नियंत्रण के तहत रोगों एवं बचाव के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया। विकासखंड मैथा के ग्राम बैरी सवाई में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बैठक की गई तथा लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली में नालियों की साफ-सफाई, घास कटाई तथा दवा का छिड़काव किया गया। नगर पंचायत रूरा में सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव नालियों में किया गया तथा लोगों को संचारी रोगों की जानकारी हेतु पंपलेट वितरित किए गए।