धाता, फतेहपुर। धाता नगर पंचायत क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की हकीकत जांचने के लिए अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने मोर्चा संभाला। ईओ ने असलियत जांचने के लिए सुबह से होने वाली साफ सफाई का भौतिक सत्यापन किया। कुछ स्थानों पर काम संतोषजनक नहीं मिलने पर सफाई नायकों को फटकार लगाई। अधिशासी अधिकारी ने अंबेडकर नगर, खटकाना, नरिहाईपर मोहल्लों का औचक निरीक्षण किया। जहाँ पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली।
अधिशासी अधिकारी ने कहा समय से रोड पर सफाई कराना सुनिश्चत करें। इस पर कोई लापरवाही न की जाए। सफाई के साथ-साथ नालियों की सफाई कराएं तथा एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जाए। उन्होंने बताया कि कस्बे को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। यही नहीं पूरे कस्बे में युद्ध स्तर पर फागिंग भी कराई जा रही है। वहीं उन्होंने कहा अगर किसी भी मोहल्ले में गंदगी जैसी कोई समस्या आती है। हमें तुरंत अवगत कराएं समस्या का समाधान होगा इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू सरोज, अवधेश पासवान, जयचंद्र सोनकर व नगर के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।