धाता, फतेहपुर। धाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्य महिला कर्मचारी पूजा कनौजिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक पर अभद्र भाषा के प्रयोग एवं दूरसंचार के माध्यम से मानसिक दोहन करने का आरोप लगाया।
आपको बताते चलें कि धाता स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र परीक्षण अधिकारी संविदा पथ पर पूजा कनौजिया तैनात हैं, जिन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता के अधीक्षक डॉ राजीव जयसवाल के ऊपर आरोप लगाए हैं कि कार्यालय के कार्य समाप्त होने के बाद भी अधीक्षक के द्वारा हमें फोन कर अपने कमरे में बुलाया जाता है और उसी समय अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जाता है। जिसको लेकर मैं काफी तनाव में हूं जिसके कारण मेरा स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। इसको लेकर मैंने विभागीय अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर और मंडल आयुक्त प्रयागराज से भी शिकायत की है।
वहीं इस बारे में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी इस प्रकार की कोई शिकायत मेरे संज्ञान में नहीं है, अगर आती है तो उचित विभागीय और कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी।