ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, एनटीपीसी ऊंचाहार में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने कहा कि कारगिल जैसा स्थान जहां चौदह हजार फीट की ऊंचाई पर ५० डिग्री तापमान के बीच में ठहरना भी मुश्किल होता है, वहां हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को धूल चटा दी थी। विद्यालय के छात्र शरद सोनी ने कारगिल का इतिहास प्रस्तुत किया। आचार्य अमर सिंह ने कहा कि उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता, जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आंखें। इस मौके पर विद्यालय के हिंदी विषय के प्रवक्ता दुर्गेश चन्द पाण्डेय ने भी छात्रों को कारगिल के शहीदों के बारे में बताया।