Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यालय में कारगिल दिवस मनाया गया, छात्रों ने प्रस्तुत की झांकी

विद्यालय में कारगिल दिवस मनाया गया, छात्रों ने प्रस्तुत की झांकी

महराजगंज, रायबरेली। बुधवार को न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू विद्यालय में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम सब कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने छात्रों को कारगिल के इतिहास को दोहराते हुए कहा कि 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था। कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला था और अंत में भारत के वीर सपूतों ने कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़ कर तिरंगा फहराया था। ‘कारगिल विजय दिवस’ स्वतंत्र भारत के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है। इसी की याद में हर वर्ष ’26 जुलाई’ को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं – दीपा जायसवाल, आराध्या, शिक्षा, नव्या आदि द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, देशभक्ति गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्य रजनीसिद्दीकी श्रीवास्तव, शिक्षक श्रद्धा अवस्थी, सुलेमान, अनामिका पटेल, रीना चौरसिया, रूबी मिश्रा, छाया सिंह, विपुल, बाला प्रसाद आदि सभी उपस्थित रहे।