मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। अधिक मास में ब्रज में परिक्रमार्थियों की भीड उमड रही है। ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा में चौरासी कोस में अटूट मानव श्रृंखला बनी हुई है। वहीं गोवर्धन की सप्तकोसीय परिक्रमा में भी श्रद्धालुओं की भीड़ है। इस दौरान जिला प्रशासन की और से मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव परिक्रमार्थियों को अखर रहा है। किसी परिक्रमार्थी के बीमार होने या कोई दूसरी समस्या होने पर किसी तरह की सुविधा मिलना मुश्किल है। भला हो ग्रामीणों का जिन्होंने परिक्रमार्थियों की सेवा में पलक बिछा दी हैं। हर संभव मदद कर रहे हैं और अपने स्तर से ठहरने और भंडारे की व्यवस्था कर रहे हैं। बुधवार को ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा में सौंख क्षेत्र में गांव अड्डा के समीप एक वृद्ध परिक्रमार्थी की मौत हो गई। गांव मांगरोल से करीब पांच दर्जन परिक्रमार्थियों का जत्था परिक्रमा कर रहा है। मुरैना के थाना सबलगढ़ के गांव मांगरोल निवासी 70 वर्षीय रामजीत यादव रावत परिक्रमा करते हुए अचानक गिर पडे। जब तक लोगों ने उठाया उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर चौकी प्रभारी संदीप कुमार मौके पर पहुंच गये थे। लोगों का कहना था कि हार्ट अटैक से वृद्ध परिक्रमार्थी की मौत हुई है। मंगलवार की रात गोवर्धन की सप्तकोसीय परिक्रमा कर रही महिला श्रद्धालु देवी (60) निवासी कोसी कला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल अवस्था में महिला श्रद्धालु को अस्पताल में भर्ती कराया।