भोगनीपुर, कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील के ग्राम पंचायत रसधान के ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार ने हाकिम परगना सिकंदरा को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के विपिन चंद्र पांडे ने गाटा संख्या 262 जमीन जो चौकी के पास अवैध रूप से कब्जा करके मकान का निर्माण कर लिया है। जबकि खाली पड़ी हुई जगह पर कब्जा करने में लगे हुए हैं। कब्जेदार ने वही दो गेट लगा लिए हैं ताकि मकान आगे जीएस की खाली पड़ी जगह को आराम से कब्जा कर सके। ऐसे में ग्राम प्रधान ने सिकंदरा तहसील में हाकिम परगना को लिखित शिकायत दी है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि कब्जेदार की जमीन हाईवे के उस तरफ खाली पड़ी है। कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आए दिन भू माफियाओं पर अवैध कब्जा की जमीन छीनने में लगे हैं। लेकिन अधिकारियों की सांठगांठ से अवैध कब्जा करके कब्जेदार ने मकान निर्माण कर लिया है। इस संबंध में सिकंदरा एसडीएम सुरभि शर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधान से शिकायत मिली है। जांच करके अवैध कब्जा हटवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Home » मुख्य समाचार » अबैध कब्जे लेकर ग्राम प्रधान रसधान ने हाकिम परगना को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र