Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूजा के समर्थन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने बुलंद की आवाज

पूजा के समर्थन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने बुलंद की आवाज

धाता/फतेहपुर। धाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्य महिला कर्मचारी पूजा कनौजिया ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक पर अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ एवं दूरसंचार के माध्यम से मानसिक दोहन करने का आरोप लगाया
आपको बताते चलें कि धाता स्वास्थ्य केंद्र पर नेत्र परीक्षण अधिकारी संविदा कर्मचारी के पद पर पूजा कनौजिया तैनात हैं जिन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता के अधीक्षक डॉ राजीव जायसवाल के ऊपर मानसिक उत्पीड़न व शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन्होंने अपने शिकायती पत्र में कहा कि कार्यालय के कार्य समाप्त होने के बाद भी अधीक्षक के द्वारा हमें फोन कर अपने कमरे में बुलाया जाता है और उसी समय अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया जाता है जिसको लेकर मैं काफी तनाव में हूं जिसके कारण मेरा स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। इसको लेकर मैंने विभागीय अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर और मंडल आयुक्त प्रयागराज से भी शिकायत की है। इसी प्रकरण को लेकर पूजा कनौजिया के समर्थन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखित ज्ञापन सौपा तथा उचित कार्यवाही की मांग की है।वही इस बारे में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रकरण सामने आया है जिसकी निष्पक्ष जाँच की जाएगी तथा जाँच उपरांत अगर किसी तरह की कही गड़बड़ी पाई जाएगी तो इस पर निःसंकोच होकर उचित विभागीय और कानूनी कार्यवाही कराई की जाएगी ।