ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी ऊंचाहार में छात्र संसद एवं कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ऊंचाहार सिद्धार्थ चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत हमेशा से ज्ञान का केंद्र रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी अवसर मिले अवश्य सीखें और पूरे मन से सीखें। संस्कारों के अनुपालन में उन्होंने कहा कि अपनी वाणी और कर्म से किसी निर्दाेष को कभी भी हानि न पहुंचाएं। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का परिचय एवं स्वागत कराया। विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय के उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने मुख्य अतिथि को शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया ।विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शैक्षिक उन्नयन के लिए हर संभव प्रयास करें किंतु ध्यान रखें कि सब कुछ मूल में राष्ट्र रहे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने कन्या भारती की प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री अनुशासन मंत्री, न्यायधीश एवं संचालन मंत्री के रूप में क्रमशः स्तुति मिश्रा, वर्षा त्रिपाठी, आराधना सिंह, आराध्या सिंह एवं प्राशू को शपथ दिलाया। इसी प्रकार छात्र संसद के पदाधिकारियों में प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, अनुशासन मंत्री, न्यायधीश एवं संचालन मंत्री के रूप में ऋषभ पांडेय, शिवा मौर्या, गौरव त्रिपाठी, चंद्रमा सिंह एवं आदित्य पांडेय को शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात सामूहिक रूप से मंत्रिमंडल एवं कन्या भारती तथा छात्र संसद के समस्त सदस्यों को सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कराया गया। अंत में उप जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह तथा छात्र संसद एवं कन्या भारती के प्रधानमंत्री द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
Home » मुख्य समाचार » विद्यालय में छात्र संसद के पदाधिकारियों को एसडीएम ने दिलाई शपथ, पौधरोपण भी किया