Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर में यदि जलभराव के संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो की जाएगी कार्यवाहीः जिलाधिकारी

शहर में यदि जलभराव के संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो की जाएगी कार्यवाहीः जिलाधिकारी

हाथरस। शहर में नियमित रूप से साफ सफाई और जन सुविधाओं को मुहैया कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने व्यापक रूप से भ्रमण कर यथास्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने मोहल्ला मधूगढी का निरीक्षण किया। जहां पर जलभराव होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को जलभराव की समस्या को तत्काल दूर कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि शहर में यदि जलभराव के संबंध में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने शहर के गन्दे नालों के साफ सफाई करने के साथ बन्द पड़े नालों को खुलवाने के निर्देश दिए ताकि शहर के गन्दे पानी की निकासी में कोई बाधा ना हो। उन्होंने जल भराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि मच्छरों से होने वाली बिमारियों की रोकथाम की जा सके। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस को जल भराव वाले क्षेत्रों में समय पर एंटी लारवा दवाई का छिडकाव कराने के निर्देश दिये। भ्रमण की कड़ी में जिलाधिकारी ने तालाब चौराहा सिटी, स्टेशन तथा पंपिंग स्टेशन स्थल का भ्रमण कर यथा स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने के दृष्टिगत ई-रिक्शा स्टैंड एवं निर्धारित मार्गाे पर ई-रिक्शा संचालन के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास के क्षेत्र और घरों में पानी इकठा ना होने दे और नियमित रूप से अपने घरों में कुलर, गमलों और आसपास के स्थानों की साफ सफाई करे ताकि मच्छरों से होने वाली बिमारियों से बचा जा सके।
भ्रमण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष हाथरस, अपर जिलाधिकारी वि0/ रा0, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।