मथुरा। पुरुषोत्तम मास में ब्रज में चौरासी कोस परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड रही है। कस्बा राया से होकर गुजर रही चौरासी कोस यात्रा में भक्ति के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। परिक्रमार्थियों की मानव श्रृंखला धीरे धीरे बढ़ती हुई देखी जा रही है। कस्बा राया में परिक्रमार्थियों के लिए जगह जगह विश्राम स्थल, मेडिकल सुविधा कैंप एवं प्रसाद की व्यवस्था भी स्थानीय संगठन व स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है। राया के संगठन कल्याण फाउंडेशन, खाटू श्याम सेवा मित्र मंडल, जन कल्याण सेवा समिति, राधे राधे सेवा समिति के द्वारा अलग अलग जगहों पर कैंप लगाए गए हैं। जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं स्थानीय लोग भी कहीं चाय सेवा, कहीं जल सेवा, तो कहीं भंडारा सेवा करते हुए पुण्य लाभ कमा रहे हैं। बुजुर्ग, युवा, बच्चे व महिलाओं के अलावा दिव्यांग भी यात्रा में राधे राधे का गुणगान गाते चल रहे हैं।