Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो दिवसीय चौस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

दो दिवसीय चौस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फिरोजाबाद। एस.वी.डी.के चौस क्लब द्वारा दो दिवसीय चौस प्रतियोगिता का आयोजन आईवी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। जिसमें आईवी इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जॉन्स, डी.पी.एस इटावा, ब्राइट फ्यूचर एकेडमी, सुदिति ग्लोबल, किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी, एडीफाई वर्ल्ड स्कूल, क्राइस्ट द किंग, श्री चौतन्य आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नंदिनी यादव ने कहा कि चौस खिलाड़ियों के उत्थान के लिए इस तरह के आयोजन जिले में निरंतर होना चाहिए। साथ ही सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि सौरभ लहरी ने कहा कि शतरंज प्रतियोगिता से बच्चों के मानसिक विकास होता है, इसलिए सभी विद्यालयों को चौस प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर कराते रहना चाहिए। प्रतिभागियों को आयोजन समिति के द्वारा विजेताओं को पुरस्..त किया गया। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को मोमेंटो एवं नगद धनराशि प्रदान की गई। जिसमें सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार विक्रम प्रताप सिंह, द्वितीय ..ष्णा अग्रवाल, तृतीय ओम गुप्ता, चतुर्थ सिद्धार्थ, पांचवा कुणाल, छठवां विधान अग्रवाल, सातवां प्रशांत, आठवां रोहित कुशवाहा, नौवां मयंक कुमार और दसवां स्थान लक्ष ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी में प्रथम पुरस्कार शिवालिका प्रजापति, द्वितीय पुरस्कार विधि गोयल एवं तृतीय पुरस्कार पीहू जैन ने प्राप्त किया। विद्यालय में प्रथम पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा, द्वितीय पुरस्कार आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद एवं तृतीय पुरस्कार ब्राइट फ्यूचर स्कूल फिरोजाबाद ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के आर्बिटर के रूप में गौरव कुमार एवं सहायक आर्बिटर के रूप में सौरव बघेल रहे। इस दौरान फिरोजाबाद डिस्टिक चेस एसोसिएशन के सचिव आशीष मिश्रा, रोहित पचौरी, श्वेता गुप्ता, सोनिया जैन, उत्कर्ष गुप्ता, स्वाति राठौर, नीरज ताज, चारू गुप्ता, नम्रता यादव आदि लोग मौजूद रहे।