⇒पुरानी पेंशन के लिये 1 अक्टूबर को शिक्षक एवं कर्मचारी दिल्ली में करेंगे कूंच
कानपुर देहात। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक व कर्मचारियों के साथ-साथ अब महिला शिक्षक व कर्मचारियों ने भी कमर कस ली है। लखनऊ स्थित कृषि भवन में आज अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से नारी शक्ति पेंशन अधिकार महा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पूरे प्रदेश भर से महिला शिक्षिकाओं ने अपनी मातृशक्ति की ताकत का सरकार को एहसास कराया है। पूरा कृषि भवन महिला शिक्षिकाओं से खचाखच भरा हुआ है।अटेवा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी रंजना सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन नहीं ऐतिहासिक महासम्मेलन है। इसके माध्यम से मातृशक्ति सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएंगी। महिलाओं ने ठान लिया है कि किसी भी कीमत पर पुरानी पेंशन बहाल कराएंगी। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु का कहना है कि पुरानी पेंशन को लेकर अब पूरे देश के शिक्षक एवं अन्य विभागों के सभी कर्मचारी आंदोलन की राह पर है। आंदोलन में बड़े स्तर पर महिलाओं की भागेगदारी बढ़ाने के लिए लखनऊ में 30 जुलाई यानि आज नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल होने से लोगों का अटेवा पर विश्वास बढ़ा है। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है और शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन हर हाल में लेके रहेंगे। 15 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा-पुरानी पेंशन को लेकर पूरे प्रदेश में अटेवा की तरफ से 15 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है इसमें जितना अधिक से अधिक शिक्षक व कर्मचारी अटेवा की सदस्यता लेगा आंदोलन उतना ही मजबूत होगा। पूरे प्रदेश में अब तक लाखों लोग अटेवा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के उपाध्यक्ष श्रवण सचान ने कहा कि आज पूरे देश मे अटेवा द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन का ही परिणाम है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हुई है।
एक अक्टूबर को दिल्ली में होगी महारैली – लुआक्टा के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि एक अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाली रैली की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कोशिश होगी कि यूपी से लाखों की संख्या में शिक्षक और कर्मचारी अपने हक के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि नई पेंशन नीति कर्मचारियों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा है। इसको किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अटेवा पेंशन बचाओ मंच के साथ हैं। हम सभी मिलकर अपने अधिकार यानि पुरानी पेंशन को लेकर रहेंगे। उन्होंने एनपीएस गो बैक का नारा देते हुए कहा कि प्रदेश के शिक्षक एवं कर्मचारी एक अक्टूबर को नई दिल्ली में होने वाली पेंशन शंखनाद रैली में जरूर चलें। इस मौके पर कानपुर देहात जनपद से ज्योती शिखा, कुलदीप शैनी, रमेन्द्र सिंह, अनुपम प्रजापति, सुनीता सिंह, राजेश सिंह, ममता शाहू, पूर्णिमा सिंह, दीप्ती सिंह, ज्योति सचान, अर्चना पाण्डेय, प्रतिभा पाण्डेय, शशीराव, आलोक दीक्षित, मृदुला तिवारी, साक्षी वर्मा, निलिशा संखवार, जयश्री अवस्थी, ज्योति सिंह, पुष्पा देवी, ज्योति पाठक, अमिता सचान, पारुल निरंजन सचान आदि मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।