कानपुर। 17 जुलाई से 31 जुलाई तक चल रहे यातायात पखवाड़े के अंतर्गत पर्यावरण सुरक्षा संस्थान द्वारा आयोजित जन जागरण अभियान के तहत ट्रक ड्राइवर टेंपो ड्राइवर दो पहिया वाहन वालों को पत्रक वितरित करके जागरूक किया गया। अभी ड्राइवरों को आर आई अजित सिंह ने बताया कि किस प्रकार से गाड़ी चलाकर लोगों को सुरक्षित करना है। आज लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण दीक्षित बड़े ने कहा कि हम सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। नियम तोड़ने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक दुर्घटनाएं हो रही है। इसलिए हम सब का कर्तव्य कानपुर को बचाने का कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम कुमार मिश्रा, अतुल गुप्ता, अनूप चौधरी, संजीव मिश्रा, अनूप भदौरिया, पारस अग्रवाल, विनायक दीक्षित, प्रदुम मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।