Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रवृत्ति योजना हेतु समय-सारिणी निर्गत

छात्रवृत्ति योजना हेतु समय-सारिणी निर्गत

कानपुर देहात। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ० प्रज्ञा शंकर ने बताया कि विशेष सचिव, उ०प्र०शासन समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश के अनुक्रम में शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10 ) योजना में आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु समय-सारिणी निर्गत की गयी है, जो निम्नप्रकार हैः- 1- प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने हेतु आनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरांत जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके प्रमाणित करना (07 अगस्त 2023 से 08 सितंबर 2023 तक)। 2- सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करना (08 अगस्त 2023 से 15 सितंबर 2023 तक)। 3- छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाना (10 अगस्त 10 अक्टूबर 2023 तक)। 4- छात्र द्वारा त्रुटियों को सुधार करने व फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व 03 कार्य दिवसों में छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेन्ट सेक्शन में प्रदर्शित किया जाना। छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में। 5- छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी समस्त वाँछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा किया जाना। आवेदन पत्र भरने के 07 दिन के अन्दर, विलम्बतम 13 अक्टूबर 2023 तक। 6- विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना (14 अगस्त 2023 से 17 अक्टूबर 2023 तक) । 7- छात्र द्वारा आवेदन पत्र नवीनीकरण न करने का कारण विद्यालय द्वारा आनलाइन छात्र के सम्मुख अंकित किया जाना (13 अक्टूबर 2023 से 31अक्टूबर 2023)। 8- जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वर्गवार वास्तविक छात्रों का सत्यापन करना (18 अक्टूबर 2023 से 14 दिसम्बर 2023 तक)। उक्त के क्रम में जनपद की समस्त सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि समय-सारिणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।