कानपुर देहात। जनपद में जिलाधिकारी नेहा जैन के विशेष प्रयास से आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत खरीद का कार्य प्रभावी ढंग से सम्पादित कराने हेतु जिला खरीद अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) को जिला खरीद अधिकारी नामित किया गया है। जनपद में गतवर्ष खरीफ विपणन वर्ष में पहली बार मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान मक्का के साथ-साथ बाजरा खरीद की गयी थी। आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिलाधिकारी के विशेष प्रयास से धान, मक्का, बाजरा के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा जनपद में प्रथम बार ज्वार खरीद का निर्णय लिया गया है। जनपद में धान खरीद 01 नवम्बर, 2023 से प्रारम्भ होगी तथा मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद 01 अक्टूबर, 2023 से प्रारम्भ की जानी है। गतवर्ष धान का समर्थन मूल्य धान कामन रू0 2040 प्रति कु0, धान ग्रेड-‘ए‘ रू0 2060 प्रति कु0, मक्का रू0 1962 प्रति कु0 व बाजरा का मूल्य रू0 2350 प्रति कु0 निर्धारित था। वर्ष 2023-24 में धान का समर्थन मूल्य धान कामन रू0 2183 प्रति कु0, धान ग्रेड-‘ए‘ रू0 2203 प्रति कु0, मक्का रू0 2090 प्रति कु0, बाजरा का मूल्य रू0 2500 प्रति कु0 एवं ज्वार हाइब्रिड रू0 3180 प्रति कु0 व ज्वार मालदंडी रू0 3225 प्रति कु0 निर्धारित है। किसानों को धान, मक्का, बाजरा एवं ज्वार विक्रय से पूर्व खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in अथवा विभाग के मोबाइल ऐप up kisan mitra पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है। उपज की बिक्री हेतु ओ0टी0पी0 आधारित पंजीकरण की व्यवस्था है। कृषक बन्धु पंजीकरण हेतु वर्तमान मोबाइल नम्बर ही अंकित कराएं एवं एस0एम0एस0 द्वारा प्रेषित ओ0टी0पी0 भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें। कृषकगणों की उपज के मूल्य का भुगतान पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में करने की व्यवस्था की गयी है। कृषक का बैंक खाता आधार सीडेड (अर्थात बैंक खाता आधार से जुड़ा हो) एवं बैंक द्वारा एनपीसीआई पोर्टल पर मैप एवं सक्रिय होना आवश्यक है। कृषकगण अपना बैंक खाता सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर एन0पी0सी0आई0 के मैपर पर अपडेट करा लें, ताकि भुगतान में कोई असुविधा नहीं हो।
Home » मुख्य समाचार » जनपद में धान खरीद 01 नवम्बर, तथा मक्का, बाजरा व ज्वार की खरीद 01 अक्टूबर, 2023 से होगी प्रारम्भ