किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत गुरूवल मे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्धारित लक्ष्य 2022/23 अंतर्गत कुछ निहायत गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना से लाभान्वित किया गया था, जिनको अभी तक पूर्ण धनराशि की प्राप्ति नहीं हो सकी, अर्ध निर्मित मकानों में पूरी धनराशि न मिलने से गरीबों के आशियाने के छतो का निर्माण नहीं हो पा रहा है। पीएम आवास मिलने के बाद भी बारिश के समय अर्ध निर्मित मकान में तिरपाल डालकर गुजारा करना पड़ रहा है, अत्यधिक पिछड़ा ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण लोगों की बात उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुंच पा रही है। वहीं पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए कहां कि ग्राम प्रधान द्वारा 20 हजार रुपए वसूली कर ली गई है। जिसकी वजह से छत का निर्माण नहीं हो पा रहा, सोशल मीडिया पर लाभार्थियों द्वारा वसूली का लाइव वीडियो वायरल होने की सूचना पर जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया।
वहीं इस बात को लेकर जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विरोधियों के द्वारा अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं क्योंकि इससे पहले कई ग्राम प्रधान बने जिन्होंने क्षेत्र को विकास से दूर रखा और एक गरीब किसान के घर से बने प्रधान के द्वारा कराया जा रहा विकास लोगों को हजम नहीं हो रहा है।
वह निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।