फिरोजाबाद। जनपद के मौला अली इंटर कॉलेज में क्षय रोग विभाग द्वारा टीबी से बचाव व बीमारी के उपचार से संबंधित जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जन आधार कल्याण समिति द्वारा पांच टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश सिंह ने समाज कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं व छात्राओं से संबंधित योजनाओं की जानकारियों के बारे में विस्तार से समझाया। प्रधानाचार्य जफरुल इस्लाम ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जन जागरूकता से ही टीबी मुक्त समाज की स्थापना हो सकती है। क्षय रोग विभाग के डीपीपीएमसी मनीष यादव ने कहा कि क्षय रोग लाइलाज नहीं है, इसकी समय से जांच व उपचार आवश्यक है। टीबी की बीमारी यदि किसी को है तो मरीज दवा का सेवन नियमित रूप से करें और साथ ही पौष्टिक आहार का सेवन करें। जिससे वह शीघ्र स्वस्थ हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा टीबी मरीजों को निश्चय पोषण योजना के तहत प्रत्येक माह उपचार जारी रहने तक 500 खाते में डीबीटी द्वारा भेजे जाते हैं। टीबी संभावित लक्षण वाले लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच अवश्य कराएं। गोष्ठी में जन आधार कल्याण समिति के पदाधिकारी प्रवीण शर्मा तथा अंकित वर्मा ने पांच टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की। साथ ही भावनात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर एसटीएस बलराम, टीबीएचवी प्रमोद, प्रवेंद्र, बृजेश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।