Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीणों को मिली सौगात, ओपीडी के लिए दर्जनों गांवों में पहुंचेंगी फ्री बस सेवा

ग्रामीणों को मिली सौगात, ओपीडी के लिए दर्जनों गांवों में पहुंचेंगी फ्री बस सेवा

मथुरा। केएम यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति किशन चौधरी ने एक बार फिर ग्रामीणों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सराहनीय कदम उठाया है। जिसकी ग्रामीणों ने हृदय से प्रशंसा की है। जी हां हम बात कर रहे है केएम हॉस्पिटल की नई निःशुल्क बस सेवा की, जो यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति ने ग्रामीणों को सौगात दी है। जो बीमार लोगों को उनके गंतव्य से निःशुल्क हॉस्पिटल लेकर आएगी और इलाज के बाद उन्हें उनके घर छोड़ेंगी। केएम यूनिवर्सिटी कुलाधिपति एवं हॉस्पिटल के चेयरमैन किशन चौधरी द्वारा ब्रज में रहने वाले सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए 350 गांवों में फ्री बस सेवा लगा रखी है, जो बीमारों को उनके घर से लेकर अस्पताल तक लेकर आती है और इलाज के बाद उन्हें घर छोड़ती है। इसी कड़ी में आज गांव लोहई के ग्राम प्रधान वीरेन्द्र ने केएम की नई बस सेवा का शुभारंभ फीता काटकर किया, इस मौके पर हॉस्पिटल के मार्केटिंग डिपार्टमेंट के असिस्टेंट मैनेजर आमीन और हरेन्द्र मौजूद रहे। केएम हॉस्पिटल से सात बजे चलकर लोहई, झंडा, जरारा, पाती, रामनगला, शिशगढ़ी, खुरा नगला तुलागढ़ी, मदनवारा, सुदामागाढ़ी, राजागढ़ी, अकबरपुर, टैटी गांव, सरकोरीया, इडोल, सामोली, इरौली, वीन्दपुर, नगला भूप सिंह, नगला लोहरे, बीजीली, प्रेमनगर, माण्डीखन, छारी मांट से बीमार मरीजों को लेकर हॉस्पिटल पहुंचेगी तथा इलाज के बाद उन्हें उनके गंतव्य तक छोड़ेगी। बस के शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों ने केएम यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति किशन चौधरी का धन्यवाद देते हुए बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के इस कार्य से ग्रामीण अंचलों में फैल रही बीमारियों से छुटकारा मिल सकेगा।