भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर मूसानगर घाटमपुर मुगूलरोड चपरघटा पुल के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। वही स्कूल छात्र-छात्राएं साइकिल से गिरकर चल हो जाते हैं जबकि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं कहीं बड़े हादसे का तो इंतजार नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों को फोन के द्वारा बताया भी लेकिन अभी तक है पुल के पास गड्ढे नहीं भरे गए। वहीं सरकार लाख प्रयास करने के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए सरकार की ओर से कड़े निर्देश दिए गए थे लेकिन इसके बाद भी जिले की अधिकांश सड़कों से गड्ढे खत्म नहीं किए जा सके। इससे अक्सर लोग गिरकर बुरी तरीके से घायल हो जाते हैं। कभी कभी ऐसे गड्ढों से लोगों को जान गवानी पड़ती है। वही मूसानगर के चपरघटा पुल के पास बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसमे वाइक सवार एवं फोर व्हीलर एकदम ब्रेक लगाने पर दुर्घटना का शिकार आए दिन होते रहते हैं। वही भोगनीपुर चौराहे पर सिकंदरा रोड घाटमपुर रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हैं कभी कबार गड्ढों में बड़े भाई फस जाते हैं जिससे कई घंटे जाम लग जाते हैं और लोगों को निकलने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गद्दा मुक्त के संदेश दे रहे हैं लेकिन वही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी बाज नहीं आ रहे है जब कि सरकार लाख प्रयास के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं कर पा रही है। वही इस संबंध में अमरौथा ब्लॉक के जेई रामविलास ने बताया कि जानकारी मिली है। जल्द से जल्द गड्ढे सही करा कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।