मथुरा। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ योजना के समापन समारोह में प्रदेश में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। यह कार्यक्रम किसी व्यक्ति विशेष का नही, बल्कि पूरे देशका है। जिसे समस्त देशवासी पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ सफल कर राष्ट्र के प्रति अपना योगदान देंगे।
परियोजना निदेशक डीआरडीए एके उपाध्याय ने बताया कि मेरी माटी, मेरा देश आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गत वर्ष के हर घर तिरंगाश् कार्यक्रम के तर्ज परआयोजित होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन तीन प्रमुख चरणों में किया जायेगा, जिसमें ग्राम स्तरीय कार्यक्रम पंचायत, ब्लाक कार्यालय में होंगे। जिनके चयनित दो श्रेष्ठ प्रतिभागियों द्वारा क्रमशः प्रदेश एवं देश की राजधानी में समापन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। 9 अगस्त को प्रातः अमृत सरोवर, पंचायत भवन, विद्यालयों, शहीद स्थलों, अमृत वाटिकाओं, सामुदायिक केन्द्रों में से किसी भी चयनित स्थान पर बैठकों का आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय जन उपस्थित रहेंगे। 9 से 15 अगस्त तक कराये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा व उल्लिखित आहूत बैठक के समस्त सहभागी गाँव के खेत, बगीचे, अन्य स्थानों से मुट्ठीभर मिट्टी लाकर ग्राम पंचायत परिसर में इस निमित्त नियत स्थल पर एकत्रित होंगे व अनन्तर, लाई गई मुट्ठी भर इस मिट्टी को दो कलशों में संगृहीत किया जायेगा। ग्रामों, पंचायतों से मिट्टीकलश अमृत यात्रा का शुभारम्भ करते हुए ब्लाक स्तर पर 16 से 20 अगस्त तक पहुंचाये जायेंगे। एकत्रित कलशों में से एक कलश प्रति ग्राम पंचायत लखनऊ तथा दिल्ली में आयोजित राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों तक चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों के माध्यम से पहुंचाया जायेगा। (स्मारक) का निर्माणप्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक स्मारक पट्टिका लगाई जायेगी। ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रत्येक गाँव, ग्राम पंचायत से संगृहीत मृत्तिका कलश लेकर युवा भाग लेगे। इस कार्यक्रम में को सफल बनाने में ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव की बड़ी भूमिका है। ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारी, केयरटेकर, एवं ग्राम प्रधान पंचायतों में चौपाल लगाकर, इकट्ठा कर जागरूकता फैलायेंगे तथा योजना के विषय में लोगों को अवगत कराएंगे।