⇒सदर विधायक ने टूंडला विधायक संग हवन-पूजन कर रखी निर्माण कार्य की नींव
फिरोजाबाद। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत व्यवस्थाओं के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 12 करोड़ 20 लाख रुपए की धनराशि स्वी..त हुई। इस धनराशि के सापेक्ष विकास कार्यों का शुभारंभ हवन पूजन के साथ नगर विधायक मनीष असीजा ने कोटला रोड स्थित श्री राम कॉलौनी शिव वाटिका पर हवन-पूजन कर किया।
इस अवसर पर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि आप सब लोगों के टैक्स के पैसे जो सरकार के पास जमा होते है। उसी में से 12 करोड 20 लाख की धनराशि विद्युत व्यवस्था के नवीनीकरण एवं सुद्रणीकरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा के द्वारा स्वीकृत की गई है। इस धनराशि से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत खंभे, विद्युत ट्रांसफार्मर एवं अन्य कार्य कराए जाएंगे। जनता को 24 घंटे निर्बाध गति से विद्युत सप्लाई के लिए पहिले व्यवस्थाओं का सुदृढ़ीकरण होना जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगधीश पाल सिंह व संचालन भगवानदास शंखवार ने किया। कार्यक्रम में विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, किशोर अग्रवाल, रवीन्द्र शर्मा, हरीओम वर्मा, रवींद्र सिंह परिहार, पार्षद मनोज ताऊ, अवधेश दिवाकर, रवि निगम, ड़ीपी सिंह राठौर, सुनील मिश्रा, मनोज शंखवार, सुनील वर्मा, सतेंद्र सविता, देवेंद्र राजपूत, प्रमोद राजौरिया, देशदीपक यादव, अजब सिंह संखवार, संतोष राठौर, कायम सिंह शंखवार, राधा संखवार, विशाल मोहन यादव, अमित गुप्ता, सतीश चंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » 12 करोड़ 20 लाख से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में होगा विद्युत का नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण