मैथा, कानपुर देहात। टोंडरपुर गांव के रहने वाले एक दर्जन से अधिक वाशिंदों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में बरसाती पानी निकलने के लिए नाला बना था। जिसे गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा तोड़ कर अपने खेत में मिला लिया गया है। जिससे वर्षा होने के कारण जलभराव की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। जल भराव के कारण कई घरों व आम रास्ताओं में पानी भर गया है जिससे आने जाने में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व घरों में घुसे पानी से जान माल का खतरा उत्पन्न हो गया है। जल भराव से गंदगी व बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। ग्राम प्रधान किरन देवी ने बताया नाला तोड़े जाने से जल निकासी में व्यवधान उत्पन्न हो गया है। अधिकारियों से वार्ता की गई है शीध्र ही जल निकासी की समस्या से निजात दिलाई जाएगी। शिकायतकर्ताओं में प्रमुख रूप से इन्दल, कल्लू ,राजा बेटी ,नंदकिशोर, पवन, लाखन, विजय शर्मा, रामराज सिंह, किशनलाल, वासुदेव, जयकरन मौजूद रहे।