Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गौशाला संचालक द्वारा गायों को छोड़ने से किसानों की फसलें हो रही बर्बाद

गौशाला संचालक द्वारा गायों को छोड़ने से किसानों की फसलें हो रही बर्बाद

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कस्बा निवासी आधा सैकड़ा के करीब किसानों ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि कस्बा में रुरा शिवली जोड़ सिद्धनहार के समीप राघव गौशाला संचालित है जिसका संचालन कस्बा निवासी धर्म नारायन शुक्ला व राघव शुक्ला द्वारा किया जा रहा है। गौशाला संचालकों द्वारा आये दिन जानबूझकर गौशाला में संरक्षित गौवंशो को छोड़ दिया जाता है। जिससे गौवंश किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को तहस-नहस कर चर जाते हैं जिससे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। जब पीड़ित किसान गौशाला संचालकों से सैकड़ों की संख्या में छोड़े गए गौवंश को बांधने की बात कहते हैं तो संचालक गाली गलौज करते हुए झगड़े पर आमादा हो जाते हैं और किसानों को झूठे मुकदमों में फसाये जाने व जान से मारने की धमकी देते हुए मुंह बंद रखने की चेतावनी देते है। प्रभारी कोतवाल ने बताया जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से कृष्ण कांत तिवारी, मीरा द्विवेदी, अनिल कुमार, शशिकांत, आदित्य तिवारी, अशोक कुमार, बड़ी, राजेश कुमार, श्याम सुंदर, राजनारायन, सुरेश, शिव नारायण, जीतू, रविकांत, राघवेन्द्र मिश्रा, रामजी, सरजू प्रसाद, विवेक दिवाकर, राकेश, राधेश्याम, सोने शंकर, लाला मिश्रा, राम नारायण, विजय, रामशंकर, पुष्पेंद्र, दीपू, नन्हू, गंगादेवी, राहुल, राजन, छोटे सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।