रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट अपने सराहनीय कार्यों के लिए गैर प्रांतो में भी जाना जाता है। प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.के. सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक दर्जन से अधिक प्रांतो के व्यापारी चौहान गुट से जुड़कर उसका गुणगान कर रहे है। सोनी ने बताया चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ लावारिस शवों के जलवाने के सिलसिले लगातार बढ़ाते हुए एक बार फिर सराहनीय कार्य के फलस्वरूप कोतवाली नगर क्षेत्र में मिली दो लावारिश शव को गोद लेकर उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाया। दो लावारिस शवों में से एक नगर त्रिपुला चौकी अहियारायपुर में व दूसरा शव नेहरू नगर क्रासिंग पत्रकारपुरम इंद्रानगर क्षेत्र में मिली। दो जगहों की पुलिस सूचना पर चौहान गुट टीम मौके पर पहुंची, लिखा पढ़ी के साथ दोनों शवों को गोद लेकर मुंशीगंज बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार करवाया है, उनके इस कार्य को लोगों ने सराहनीह कार्य बताया। प्रदेश अध्यक्ष जीसी चौहान ने कहा कि यह कोई पहला कार्य नहीं है, इससे पहले भी दर्जनों शवो को व्यापार मंडल चौहान गुट गोद ले चुका है और यह सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.के. सोनी ने बताया कि गरीब असहाय की मदद सहित व्यापारियों की उत्पीड़न की समस्याओं के निस्तारण कार्य लगातार जारी है। हाल ही में चौहान गुट ने पदाधिकारियों की सक्रियता में तेजी लाने के लिए प्रदेश, नगर कमेटियों में फेरबदल भी किया है। इस दौरान जीसी सिंह चौहान व जिला अध्यक्ष मो. उमर, अवतार सिंह मोंगा, संदीप पाठक, अमित सोनकर, मो आरिफ, कॉस्टेबल अमरेश कुमार, सौरभ कुमार, ड्राइवर दुष्यन्त यादव मौजूद रहे। प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने मीडिया को बताया कि शव का पीएम नंबर 790/2023 वी. नंबर 381/2023 है।
Home » मुख्य समाचार » कोतवाली नगर क्षेत्र में मिली दो लावारिस शवों का व्यापार मंडल चौहान गुट ने कराया अंतिम संस्कार