Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गाजे-बाजे के साथ निकाली महा शिवपुराण कथा की मंगल कलश यात्रा

गाजे-बाजे के साथ निकाली महा शिवपुराण कथा की मंगल कलश यात्रा

फिरोजाबाद। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी समिति द्वारा मंगलवार को महा शिवपुराण कथा की भव्य मंगल कलश यात्रा गंज मौहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर से धूमधाम से निकाली गई। जो कि नगर के विभिन्न मार्गो होते हुए द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शहर की राहें बम-बम भोले एवं हर-हर महादेव के जयकारों से गुजायंमान होने लगी। महाशिवपुराण कथा की मंगल कलश यात्रा का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर ने भगवान शिव-पार्वती की आरती उतारकर एवं केसरिया झंडा दिखाकर किया। कलश यात्रा सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो कि गंज चौराहा, सदर बाजार, घंटाघर, कृष्णापाड़ा होते हुए द्वारिकाधीश मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा 151 सौभाग्यशाली महिलाऐं सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा मार्ग में जगह-जगह में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में चित्रशाला की बग्गी पर व्यास महाराज उपेन्द्र दीक्षित एवं शिव-पार्वती व भगवान गणेश के स्वरूप विराजमान थे। मुख्य यजमान सोनी झिंदल, विशन झिंदल शिवपुराण धारण कर चल रहे थे। मंदिर परिसर में कलश स्थापना के साथ महाशिवपुराण कथा शुरू हो गई। शोभायात्रा में अरूण जैन, बृजेश मित्तल, अजय सिंघल, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, आशीष दिवाकर, राजकुमार वर्मा, अनुग्रह गोपाल, प्रांजल सिंघल, उदित गर्ग, विशाल राठौर, संजय अग्रवाल, यश ठाकुर, बबली अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संजय मित्तल, राजकुमार अग्रवाल राजू, कृष्ण गोपाल मित्तल उर्फ बबलू बर्फानी आदि मौजूद रहे।