⇒इलाहाबाद बैंक के गेट पर किया प्रदर्शन
कानपुर। सब्जियों के मूल्यों में वृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज शुक्ला की अध्यक्षता में बड़ा चौराहा स्थित इलाहाबाद बैंक के गेट पर आप कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सब्जियों के दिन-प्रतिदिन बढ़ते दामों से महंगी सब्जियां जैसे टमाटर, अदरक आदि आम आदमी की पहुंच से दूर है। जिला अध्यक्ष अनुज शुक्ला ने कहा कि आम आदमी की थाली से पौष्टिक आहार खत्म होता जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। इसीलिए आम आदमी पार्टी कानपुर ने महंगी सब्जियों को बैंक लॉकर में जमा कराने का प्रयास किया क्योंकि सब्जियां इतनी मूल्यवान वस्तु हैं कि कहीं चोरी ना हो जाए! कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी राहुल मल्होत्रा ने किया। विरोध प्रदर्शन में अनुज शुक्ला, महासचिव मुशीर सिद्दीकी, मोहम्मद शाहिद, जितेन वर्मा, नरेंद्र अग्रवाल, सैयद वसीम, उद्दीन संजय कुमार, शमी इकबाल राहुल मल्होत्रा, शिखा यादव, मौलाना नदीम, असलम मंसूरी, योगेश दीक्षित, सुनील गौतम, संजीव नगर, ओम प्रकाश, विनोद यादव, सुधीर वर्मा, मोहम्मद शोएब कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।