लालगंज, रायबरेली। तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शासनादेश के अनुसार एसडीएम मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह सहित समस्त तहसील स्टाफ ने राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठा के बाबत पंचप्रण की शपथ ली। शपथ के अंतर्गत विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंग से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों में कर्तव्य की भावना शामिल रही। ‘मेरा माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की योजना के बाबत जानकारी देते हुए एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों को हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। वहीं इसके अंतर्गत सभी सरकारी संस्थानों में 9 से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम व 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाकर लोगों को अपने राष्ट्र के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव, नायब तहसीलदार वेद प्रकाश, आशुतोष अवस्थी सहित तहसील के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने भी पंचप्रण की शपथ ली।