महराजगंज, रायबरेली। बाएफ संस्था व एचडीएफसी बैंक के साझा सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से पशुपालकों को हरे चारे की उपलब्धता एवं उत्तम पशुप्रबंधन की जानकारी दी गई। मंगलवार को बायफ इंस्टीट्यूट फॉर सस्टेनेबल लाइवली हुड एंड डेवलपमेंट (BISLT) व एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग से बबुरिहा गांव में एक दिवसीय पशुपालक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाएफ के पशु चिकित्सक डॉ परितोष मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी रायबरेली वीरेंद्र सिंह, केंद्र प्रभारी अखिलेश कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश चंद्र ने पशुपालकों को उत्तम पशुपालन तथा पशु प्रबंधन एवं वर्ष भर पशुओं को दिए जाने वाले पूरक आहार के उत्पादन पर विस्तार से चर्चा की। इस योजना के अंतर्गत पशुपालकों को खरीफ के लिए मक्का, लोबिया जैसे हरे चारे के बीज वितरित किए गए। इसके अलावा एकवर्षीय नेपियर घास व रबी के लिए जई एवं बरसीम के बीज भी एचडीएफसी बैंक के सहयोग से उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे पशुओं के लिए वर्षभर हरे चारे की उपलब्धता बनी रहेगी। पशुओं के स्वास्थ में सुधार होगा। इस मौके पर किसान देवेंद्र सिंह, शीलू सिंह, शंकर, दिनेश, विनोद यादव, सुरेंद्र सहित अन्य पशुपालक मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » शिविर में पशुपालकों को हरे चारे की उपलब्धता एवं उत्तम पशुप्रबंधन की दी गई जानकारी