मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बैठक में पूर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में ड्यूटी की उन अधिकारियों से सुझाव तथा अन्य एडिशनल व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि यातायात प्रबंधन व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान तैयार रहे और पार्किंग डायवर्जन प्रौपर रहे। बरसात होने पर पानी की निकासी हेतु पर्याप्त व्यवस्था करें। भीड़ नियंत्रित करने की कार्य योजना बनाई जाएं, भीड़ को एकत्रित न होने दें, निकासी द्वार की सीडी पर किसी कों खड़ा न होने दें। मानवता के प्रति अपनी जवाबदेही रखें और पूर्व वर्ष के भांति इस वर्ष बेहतर से बेहतर व्यवस्था करनी हम सबकी जिम्मेदारी है। व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए होटल, मंदिर, धर्मशाला आदि के लोगों के साथ संवाद स्थापित करें। ड्यूटी में कार्यरत अधिकारी तथा कर्मचारी अपना व्यवहार सकुशल बनाए रखें। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेहतर प्लानिंग के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की व्यवस्था की जाएं। एडवांस प्लानिंग करते हुए टीम भावना के साथ वर्क करें, पुलिस अधिकारी तथा मजिस्ट्रेट मंदिर प्रबंधन के साथ बैठक करें और मौके पर जाकर मंदिर प्रबंधन के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लेने। पार्किंगो के टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दें, विद्युत लाइनों को प्लास्टिक कवर से कवर किए जाएं और लटके हुए तारों को ठीक कराया जाए, अतिक्रमण हटाया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से एक सप्ताह पहले सभी कार्यवाही कर लें और किसी भी व्यवस्था में कोई कमी न रहे। भंडारों में वितरित प्रसाद की चेकिंग करें, जिससे श्रद्धालु को अच्छा प्रसाद मिल सके। पीक सीजन के अवसर पर वीआईपी दर्शन न कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा आनंद कुमार, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, सचिव विकास प्राधिकरण राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, श्रीकृष्ण जन्मभूमि से कपिल शर्मा, द्वारिकाधीश मंदिर से राकेश तिवारी, बांके बिहारी जी मंदिर से मुनीश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।